बाइक में गांजा तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर-राजधानी के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकरी देते हुए मंदिरहसौद थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से रायपुर होते हुए बाइक सवार गांजा ले जाने वाले है तत्काल थाना पुलिस की टीम बनाई गई और चौक-चौराहों पर चेकिंग चलाया गया। तभी एक बजाज एवेंजर बाइक क्रमांक CG-04-MY-0498 सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी रोजाना उड़ीसा से रायपुर होते हुए गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी समीर राय और श्याम सोनी के पास से 3.30 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 20 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को जेल दाखिल कराया है।
Post Comment