×

रायपुर में SBI बैंक के एटीएम से 20 हजार की चोरी, आरोपियों ने पेचकस को बनाया हथियार

रायपुर में SBI बैंक के एटीएम से 20 हजार की चोरी, आरोपियों ने पेचकस को बनाया हथियार

रायपुर। राजधानी में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गए है. शातिर चोर द्वारा लगातार एटीएम को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले दिनों फाफाडीह स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में पेचकस डालकर 20 हजार रुपए निकाल लिया. इस वारदात को दो चोर ने अंजाम दिया है. वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. राजधानी में एटीएम से चोरी करने का यह तीसरा मामला है. कैश डिपाजिट करने आए ग्राहक की शिकायत पर यह मामला उजागर हुआ.

सिविल लाइन थाना सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत फाफाडीह स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर 20 हजार रुपए चोरी करने की शिकायत मिली है. शातिर चोरों ने एटीएम मशीन में पेचकस डालकर पैसे निकाल लिए है. आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरे का एंगल भी बदल दिए थे. लेकिन कुछ तस्वीर आई है. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है.

Previous post

PM मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, करीब 1 घंटे तक चली मुलाकात, सियासी अटकलों का बाजार फिर गर्म

Next post

कोरोनाकाल में दिवंगत हुए आत्माओं की स्मृति में परिजनों के साथ विधायक विकास उपाध्याय पौधारोपण कर दे रहे हैं “हरितांजली”

Post Comment