×

गरियाबंद में बड़ा हादसा सीमेंट से भरी ट्रक में लगी भीषण आग- BIG BREAKING

गरियाबंद में बड़ा हादसा सीमेंट से भरी ट्रक में लगी भीषण आग- BIG BREAKING

गरियाबंद। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां भिलाई से धरमगढ़ उड़ीसा रही सीमेंट से भरी ट्रक में आग लगने की खबर सामने आ रही है। ​बताया जा रहा है कि ट्रक के टायर गर्म होने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगने से दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। मौके पर अमला व पुलिस विभाग घटना स्थल पहुंच गए है।मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना गरियाबंद से 12 किलोमीटर आगे पुतुली घाटी में सीमेंट से भरी ट्रक में आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। कई नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे 130 रायपुर- उड़ीसा में लंबी कतारे लगी हुई है। वहीं गरियांबद से फायर ब्रिगेड को बुलाये गए है। फिलहाल पुलिस बल वहां मौके पर है और आग बुझाने के कोशिश में लगी हुई है।।

Post Comment