×

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान में 51 दिवसीय शतचंडी यज्ञ आध्यात्मिक अनुष्ठान की हुई पूर्णाहुति

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान में 51 दिवसीय शतचंडी यज्ञ आध्यात्मिक अनुष्ठान की हुई पूर्णाहुति

भीलवाड़ा, राजस्थान | हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा (राजस्थान) में चल रहा आराध्य गुरुओं का वृषिकोत्सव व साथ ही राष्ट्रहित के लिए बैसाख पूर्णिमा से शुरू हुए 51 दिवसीय कोरोना महामारी निवारण हेतु सतचण्डी महायज्ञ की आज दिनांक 15.07.2021 को 51 दिन व111 पाठ पूर्ण होने पर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने विशेष आहुतियों से पांच वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा दुर्गा हवन किया ।सम्पूर्ण अनुष्ठान के दौरान शतचंडी पाठ, यज्ञ, दुर्गा सप्तशती पाठ, मंडल पूजन, रुद्राभिषेक लगातार जारी रहे जिन्हें आज विराम दिया गया । हवन पूर्णाहुति के पश्चात् आरती एवं कन्या भोज एवं ब्रह्मभोज हुआ।
बाबा हरीराम साहब जी की 74वीं वार्षिक वर्सी एवं बाबा गंगाराम साहब जी की 25वीं वार्षिक वर्सी उत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई। 5 दिवसीय महोत्सव में अनेक संतों महापुरुषों द्वारा भक्तों को सत्संग व प्रवचन दिए गए एवं सम्पूर्ण कार्यक्रमों को फेसबुक के माध्यम से देश विदेश में बसे आश्रम के अनुयायियों तक पहुँचाया गया ।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में संत मयाराम, संत राजाराम, बालक मंडली, ट्रस्टीगण पदाधिकारीगण अनुयायियों ने अपने गुरुजनों की स्तुति एवं ध्यान किया।स्वामी जी ने अपने सभी भक्तों को आशीर्वचन दिए एवं अपने अपने स्थान पर रहकर हरी संकीर्तन करने को कहा ।
उत्सव में श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर के महंत स्वरूपदास, श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमानराम, इन्दौर के महंत मोहनदास संत चंदन, गोविंद धाम भीलवाड़ा के संत किशनदास एवं निर्वाण मण्डल ने दर्शन दिए ।
वार्षिकोत्सव के दौरान पंडित नवीन, कमल, चंदन, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र तीर्थाणी, यूआईटी अजमेर के पूर्व अध्यक्ष नरेन शाहनी ‘भगत’, अजमेर के पूर्व पार्षद मोहन लालवाणी, पार्षद
हेमलता खत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय हस्तीमल जी, भगवान सिंह प्रांत प्रमुख राजस्थान विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, श्याम सुंदर जी भट्ट, चाँदमल सोमानी , मेवाड़ यूनिवर्सिटी के निदेशक हरीश गुरनानी, ट्रस्ट सचिव हेमंत वच्छानी, ट्रस्टीगण एवं अनुयायी सम्मिलित हुए।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के अनुसार वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के आने से शतचंडी यज्ञ, दुर्गा सप्तशती पाठ, आध्यात्मिक अनुष्ठान पूर्व में भी संपादित हुए। इस वर्ष भी कोरोना महामारी से मुक्ति एवं सर्वजन के कल्याणार्थ हरिद्वार कुंभ प्रवास के पश्चात 26 मई वैशाख पूर्णिमा बाबा शेवाराम साहब जी के मासिक प्राकट्य उत्सव से वर्तमान वरसी उत्सव तक 51 दिवसीय शतचंडी यज्ञ की आज पूर्णाहुति हुई, जिसके लिए उन्होंने अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

51 दिवसीय शतचंडी यज्ञ आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री स्वामी गुरु शरणानंद जी महाराज – श्री गोकुल धाम रमणरेती एवं अन्य संत महापुरुषों ने महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी एवं सभी सनातन प्रेमी भक्तों को शुभकामनाएँ दी व अपना आशीर्वाद दिया ।श्री कल्याणीका आश्रम अमरकण्टक से परम पूज्य तपस्वी बाबा स्वामी कल्याण दास जी महाराज ने महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी को दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएँ दो व अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि कलिकाल में जब जीव सभी तरफ दुखों और समस्याओं से घिरा होता है तब शक्ति एवं श्री गणेश की उपासना से ही समस्त कार्य सिद्ध होते हैं इसलिए यह शतचंडी यज्ञ निश्चय ही इस कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को दूर करेगा।

Post Comment