×

नर्मदा एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरी पर, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

नर्मदा एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरी पर, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

रायपुर। बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने दो दिन पहले 26 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया था। हालांकि, रेलवे ने अब इनमें से 16 ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान गरीब रथ और नौतनवा समेत 26 एक्सप्रेस ट्रेनें 13 दिनों तक रद्द रहेंगी और बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

रद्द की गई 16 ट्रेनों का ट्रिप को रिस्टोर किया गया

* पूर्व में रद्द की गई बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय पर चलेगी। 
* इसी तरह इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को। 
* बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को। 
* जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को। 
* रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 11 अक्टूबर को, चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर को। 
* दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को और निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को चलेगी।
* दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को। 
* नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को। 
* चिरिमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल 12 अक्टूबर को, अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर 12 अक्टूबर को। 
* कटनी-चिरिमिरी मेमू स्पेशल 11 अक्टूबर को। 
* तथा चिरिमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 12 अक्टूबर को अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी बरौनी-गोंदिया

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक बदले हुए रूट पर चलेगी। यह ट्रेन बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी। इसी तरह गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी अवधि के दौरान बदले हुए रूट पर चलेगी। यह ट्रेन गोंदिया-बालघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी के रास्ते चलेगी।

Previous post

अमित शाह का खड़गे पर तीखा पलटवार : बोले – ‘आपकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं, लेकिन ये घटियापन है’

Next post

CG News : पितृ भोज खाने के बाद 22 बच्चों सहित 72 ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती