×

BREAKING : दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

BREAKING : दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना देवेन्द्र नगर एवं गोलबाजार क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कमलेश वर्मा ने थाना गोलबाजार में दिनांक 16.07.21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एल पी/1486 को रविभवन पार्किंग बेसमेंट में खड़ी कर लाॅक कर रविभवन गया था, वापस आकर देखा तो उसकी उक्त वाहन नहीं थी। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की उक्त वाहन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 54/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी 01. विकास सोनी उर्फ विक्की पिता स्व0 लालजी सोनी उम्र 42 साल निवासी जनता कालोनी गुढ़ियारी रायपुर। 02. शिवा गोड़ उर्फ शिव पिता मंगलू गोड़ उम्र 28 साल निवासी आमातालाब शक्ति मंदिर के पास आजाद चैक रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एल पी/1486 कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को मय मशरूका अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गोलबाजार के सुपुर्द किया गया। एक और मामला – प्रार्थी राजबहादुर सिंह ने थाना देवेन्द्र नगर में दिनांक 14.07.21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एल क्यू/5635 को पंडरी स्थित शराब दुकान पास खड़ी कर लाॅक किया था, वापस आकर देखा तो उसकी उक्त वाहन नहीं थी। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की उक्त वाहन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 86/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी 01. दीपक साहू पिता रोहित साहू उम्र 20 साल निवासी मौलीपारा तेलीबांधा रायपुर। 02. प्रहलाद गिरी गोस्वामी पिता स्व0 बसंत गिरी गोस्वामी उम्र 39 साल निवासी शंकराचार्य स्कुल के पास अशोकनगर गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एल क्यू/5635 कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को मय मशरूका अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना देवेन्द्र नगर के सुपुर्द किया गया

Post Comment