×

वीआईपी रोड में अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में हादसा : सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूरों में से 9 को निकाला गया बाहर

वीआईपी रोड में अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में हादसा : सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूरों में से 9 को निकाला गया बाहर

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए. इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है. दो मजदूर अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे हैं. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह समेत पुलिस के आला अफसर पहुंचे हैं. बताया जा रहा कि तीन मंजिला रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स बनाने का काम चल रहा था, छत ढलाई के दौरान ये हादसा हुआ है.

अविनाश एलिगेंस के निर्माधाीन बिल्डिंग के काम में लगे प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि इस हादसे में 11 मजदूर दबे हुए थे. 9 घायलों को निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया है. यह हादसा छत ढलाई के समय हुआ है.

Previous post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना छत्तीसगढ़ में हो रही है साकार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Next post

CG : कांग्रेस ने अपने पार्षदों के लिए जारी किया नया फरमान; दावेदारी के साथ जमा करनी होगी 5 महीने की सैलरी..

You May Have Missed