तलाक की अफवाहों पर निखिल द्विवेदी का ऐश्वर्या-अभिषेक को लेकर बयान, बोले – ‘शादीशुदा मियां-बीवी हैं तो…’
मुंबई। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई दिनों से तलाक की अफवाहों का विषय बने हुए हैं। वहीं इसी बीच अभिषेक के मित्र, अभिनेता और निर्माता निखिल द्विवेदी ने सेट पर उनके और ऐश्वर्या के बीच की केमिस्ट्री और रिश्ते पर चर्चा की।
बता दें कि, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अटकलों के बीच, उनके करीबी दोस्त निखिल द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि,“शादीशुदा मियां बीवी हैं तो मियां बीवी तो रहेंगे ही। हमने भी उन्हें कभी अलग नहीं देखा।” निखिल ने उनके प्रोफेशनलिज्म की प्रशंसा की और इस बात पर जोर दिया कि उनके व्यक्तिगत संबंधों के बावजूद, उन्होंने सेट पर लगातार व्यावसायिकता बनाए रखी है। निखिल द्विवेदी ने आगे कहा कि, ऐश्वर्या और अभिषेक ने कभी भी अपने निजी जीवन को अपने काम में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी। उनके गैर-पेशेवर व्यवहार के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों के मद्देनजर, निखिल द्विवेदी ने टिप्पणी की, “अगर लोग दावा करते हैं कि वे नॉन- प्रोफेशन थे, तो यह गलत है। वे दोनों बहुत प्रोफेशन थे, और हाँ, वे एक जोड़े भी थे।” निखिल ने अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ फिल्म “रावण” में काम किया है।