पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय में आने वाला 15 और 18 को होने वाले B.COM की परीक्षाको समयसारणी को आगे बढ़ाने के लिये NSUI ने दिया ज्ञापन


विषय. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 15 और 18 को B.com और CA का परीक्षा एक ही दिन में हो रही हैं जीसके कारण स्टूडेंट दोनों ही परीक्षा मे भाग नहीं ले पायेंगे । जिसको लेकर आज NSUI के रायपुर ज़िला महासचिव रमनजोत सिंह (जोंटी)ने कुलपति के नाम का ज्ञापन कुलसचिव को दिया ताकि जो स्टूडेंट CA का तैयारी कर रहा हैं उनको समस्या का सामना ना करना पड़े ।

जौंटी गिल NSUI रायपुर ज़िला महासचिव ने कहा कि स्टूडेंट की यह समस्या को जल्दी से जल्द ठीक किया जाये ताकि उनको आने वाला समय मे दोनों ही परीक्षा मे भाग लेना का मौक़ा मिले साथ में अगर स्टूडेंट की यह माँग नहीं मानी गयी तौ आने वाले समय मैं विश्वेविद्यालय का घेराव किया जाएेगा