×

महापौर एजाज ढेबर की अच्छी पहल, अर्बन लॉन्ज ‘ब्लू टायलेट’ का पोस्टर लॉच, शहर के मुख्य बाजारों में 8-10 स्थानों में बनाए जाएंगे ब्लू टायलेट

महापौर एजाज ढेबर की अच्छी पहल, अर्बन लॉन्ज ‘ब्लू टायलेट’ का पोस्टर लॉच, शहर के मुख्य बाजारों में 8-10 स्थानों में बनाए जाएंगे ब्लू टायलेट

महापौर एजाज ढेबर ने सकारात्मक पहल करते हुए राजधानी रायपुर के विभिन्न मुख्य बाजारों में राजधानीवासियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ परिवेश शीघ्र उपलब्ध करवाने आज अर्बन लान्ज ‘ब्लू टायलेट’ का पोस्टर लॉच किया।महापौर ढेबर ने बताया कि रायपुर शहर में पहला अर्बन लान्ज ‘ब्लू टायलेट’ राजधानी के पंडरी कपड़ा बाजार क्षेत्र में अगले एक-दो माह में जनउपयोग के लिए जनभागीदारी के माध्यम से जोन-2 के तत्वावधान में तैयार कर लिया जाएगा।

अर्बन लान्ज ‘ब्लू टायलेट’ शहर के मुख्य बाजारों में शीघ्र उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर 8-10 स्थानों पर बनवाए जाएंगे। ब्लू टायलेट का अच्छी तरह से रखरखाव करने के लिए अर्बन लान्ज के भवनों में विभिन्न बैंकों के एटीएम लगवाये जाएंगे।

साथ ही एटीएम से प्राप्त होने वाली आय को ब्लू टायलेट के अच्छे रखरखाव कार्य में व्यवहारिक आवश्यकता को ध्यान रखकर व्यय किया जाएगा, ताकि मुख्य बाजारों में जाने वाले राजधानीवासियों को अर्बन लान्ज (ब्लू टायलेट ) में पूर्ण स्वच्छ एवं स्वस्थ परिवेश सहजता एवं सरलता से प्राप्त हो सके। इस दौरान नगर पालिक निगम जोन -2 के अध्यक्ष हरदीप सिंग होरा सहित आदि मौजूद थे।

-ब्लू टायलेट की ये रहेगी खासियत

अर्बन लान्ज ( ब्लू टायलेट) में जेंट्स टायलेट, वाशरूम, लान्ज विश्राम के लिए टीवी, सोफा, इंडक्शन, वाटर हीटर, एटीएम लगवाये जाएंगे। ताकि ब्लू टायलेट का निरंतर अच्छी तरह से रखरखाव हो सके एवं इसका उपयोग करने पर नागरिकों को बाजारों में कोई असुविधा न हो सके, बल्कि अच्छा स्वच्छ, स्वस्थ परिवेश सभी लोगों को प्राप्त हो सके।

Post Comment