विषय योगेश्वर महादेव (शिव मन्दिर) मे महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा धूमधाम से



ॐ नमः शिवायः
श्री योगेश्वर महादेव की जय
मृत्युंजयमहादेवं त्राहि मां शरणागतम्।
जन्ममृत्युजराव्याधिपीडितं कर्मबन्धनै:।।
हर हर महादेव
समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों को पावन पर्व महा शिव-रात्रि उत्सव की अग्रिम बधाई…
समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों को सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी “महा शिवरात्रि उत्सव” श्री योगेश्वर महादेव मन्दिर (शिव मन्दिर) संत कंवर राम नगर (कटोरा तालाब) समिति के सदस्य मनोहर चंदनानी ,सतीष थौरानी ,प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि प्रति वर्ष में धूमधाम से मनाया जायेगा.!
“शिव भोले का डमरु,जब-जब बजता है”
“धरती-अम्बर सारा ही,जग नचता है”

कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है…
(01) दिनांक 25/02/25 मंगलवार रात्रि 10.00 बजे से जागरण, भजन एवं कीर्तन.!
(02) दिनांक 26/02/25 बुधवार प्रात: 04.00 बजे अभिषेक, गुप्त आरती के बाद शिव दर्शन मार्ग खोला जायेगा.! शिव पुजारी:-
दर्शन के. एन. सोनारो एवं शिव भक्त प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि
(03) दिनांक 26/02/25 बुधवार प्रात: 07.30 बजे श्रृद्धालु भक्तजनों के सानिध्य में दूसरी महाआरती पश्चात सूखा (ठण्डाई) प्रसाद वितरण.!
(04) दिनांक 26/02/25 बुधवार संध्या 07.00 बजे आरती पश्चात रात्रि 08.00 से प्रसाद वितरण.!
(05) दिनांक 26/02/25 बुधवार रात्रि 12.00 बजे पल्लव, अरदास एवं भगवान श्री भोलेनाथ ज़ी की परिक्रमा.!
जीवन में क्या होगी दुखों की मजाल,,,
जब सिर पर हाथ रख दे मेरा महाकाल,,,
समस्त श्रृद्धालु भक्तजनों से करबद्ध निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर “महा शिव-रात्रि” उत्सव की शोभा बढ़ाये और भगवान भोलेनाथ के चरणों में शीश नवाकर दर्शन लाभ प्राप्त कर पुण्य के भागी बनें..!
शिव पुजारी:-
दर्शन के. एन. सोनारो
(9893406159) प्रेम प्रकाश मध्यानी ( सदस्य) 9329407988
श्री योगेश्वर महादेव मन्दिर (शिव मन्दिर)
संत कंवर राम नगर (कटोरा तालाब) रायपुर