कभी हरियाणा के EX मुख्यमंत्री की बहू बनने वाली थीं एक्ट्रेस Mehreen, फिर Bhavy Vishnoi से क्यों टूटा रिश्ता?
रिश्ता तोड़ने के पीछे भव्य विश्नोई ने कंपैटिबिलिटी और वैल्यु में डिफरेंसेस को बताया था. वहीं मेहरीन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, ‘भव्य बिश्नोई और मैंने अपनी सगाई तोड़ने और शादी न करने का फैसला किया है. यह फैसला शांति के साथ एक-दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. मैं दिल से सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि अब से भव्य बिश्नोई, उनके परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है. इस मुद्दे पर मेरा यही एक बयान रहेगा. मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेगा, क्योंकि यह एक बेहद निजी मामला है. मैं काम करना जारी रखूंगी और अपने अगले प्रोजेक्ट्स में अच्छा से अच्छा काम करने की कोशिश करूंगी.’ (Photo Credit-Instagram)
Post Comment