×

करण जौहर ने की अनिल कपूर के पैर छूने की कोशिश तो उछलकर भागे एक्टर,

करण जौहर ने की अनिल कपूर के पैर छूने की कोशिश तो उछलकर भागे एक्टर,

नई दिल्ली: रविवार को वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jeeyo) का ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में सभी स्टार्स शामिल हुए. फिल्म के स्टार्स के साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौके पर मौजूद थे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर करण जौहर और अनिल कपूर के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, ट्रेलर रिलीज इवेंट के लिए अनिल कपूर जैसे ही स्टेज पर आते हैं, पहले से स्टेज पर मौजूद करण जौहर उनके पैर छूने की कोशिश करते हैं. करण जौहर को ऐसा करते देख अनिल कपूर उछल पड़ते हैं और वहां से लंबी छलांग लगाते हैं. वो करण जौहर को ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैं. हालांकि, अगले ही पल अनिल कपूर सनग्लास उठाकर करण जौहर को देते हैं. इसे उठाने के लिए करण जौहर पहले झुकते हैं लेकिन अनिल कपूर को लगता है कि वो उनके पैर छूने जा रहे हैं.

वरुण धवन का भी दिखा क्रेज
इसके बाद अनिल कपूर, करण जौहर को हग करते हैं और दोनों हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो वरुण धवन का वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और उनका लोगों के बीच क्रेज नजर आ रहा है.

वहीं, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर स्टार्स की मस्ती भी नजर आई. अनिल कपूर के साथ मजाक करते हुए करण जौहर ने उनसे पूछा, ‘एके आप इस फिल्म में काफी नॉटी मैन बने हो? बहुत नॉटी. रील और रियल में कोई तुलना है क्या? अनिल कपूर ने सिर ना में हिलाते हुए कहा, ‘बिल्कुल नॉटी नहीं हूं.’

पैपराजी को स्टार्स ने जमकर दिए पोज
इस इवेंट में वरुण धवन, कियारा आडवाणी को अपनी गोद में भी उठाते नजर आए. वरुण धवन और मनीष पॉल कियारा आडवाणी के साथ पोज देते नजर आए. वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और करण जौहर साथ में पोज देते नजर आए.

फैमिली फिल्म है ‘जुग जुग जियो’
3 मिनट के इस ट्रेलर में रिलेशनशिप में आने वाली अड़चनों को दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कियारा आडवाणी और वरुण धवन अपनी शादी को सेलिब्रेट कर रहे होते हैं. लेकिन चीजें तब बदल जाती है, जब दोनों तलाक लेने का फैसला लेते हैं. लेकिन, वो इस फैसले को घर वालों से छिपाने की कोशिश करते हैं.

Post Comment