सिंगर केके का लाइव कॉन्सर्ट में निधन, कोलकाता में पड़ा दिल का दौरा
कोलकाता। सिंगर केके का कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया। उन्हें परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें फौरन CMRI हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
दरअसल, मशहूर सिंगर केके कोलकाता के नजरूल मंच पर गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें फौरन CMRI हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है। लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी बताया जा रहा है कि केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे। उनका सोमवार को भी एक कॉन्सर्ट हुआ था। विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था। लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद यह हादसा हुआ है।
केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। केके 53 साल के थे। उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्म में भी गाने गाए थे। केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई हस्तियों ने शोक जाहिर किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि केके के निधन से दुखी हूं। उनके गानों ने हर उम्र के लोगों के साथ कनेक्ट किया। उन्हें उनके गानों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
केके के मशहूर गाने
केके ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर हम दिल दे चुके सनम से लेकर ऋतिक रोशन की काइट्स समेत कई मशहूर फिल्मों के लिए गाने गाए। ऐसा कोई भी शख्स नहीं होगा जिसकी प्लेलिस्ट में केके के गाने ना हो। तो चलिए नजर डालते हैं केके के कुछ ऐसे गानों पर जिनके बोल हमारे दिलो-दिमाग पर छप चुके हैं।
जरा सी दिल मैं दे (जन्नत)
इमरान हाशमी की सुपर-डुपर हिट फिल्म जन्नत का गाना जरा सी दिल में दे जगह तू को केके ने ही आवाज दी थी। इस गाने ने लंबे समय तक म्यूजिक चार्ट्स पर राज किया था।
पल
90 के दशक के म्यूजिक एलबम पल के टाइटल सॉन्ग में केके ने इस कदर जान भरी थी कि यह हर दिल अजीज हो गया था। इस गाने को इंडियन आइडल के पहले सीजन के कंटेस्टेंट्स ने भी खूब गुनगुनाया था। यह गाना केके के दिल के काफी करीब रहा है। कोलकाता के लाइव कॉन्सर्ट में उन्होंने आखिरी गाना यहीं गाया था।
सच कह रहा है दीवाना (रहना है तेरे दिल में)
फिल्म रहना है तेरे दिल में का गाना सच कह रहा है दीवाना की धुन आखिरी किसे नहीं पसंद? इस गाने को आवाज देकर केके ने इसे और भी खास बना दिया। इस गाने को आर माधवन पर फिल्माया गया था।
तू जो मिला (बजरंगी भाईजान)
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने तू जो मिला को भी केके ने ही आवाज दी थी। इस गाने के बोल ऐसे हैं कि कोई भी इमोशनल हो जाए। उस पर केके की खूबसूरत आवाज तो दिल में ही घर कर ले जाती है।
Post Comment