राजधानी में डबल मर्डर, भाजपा के पूर्व विधायक के 2 सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या
बिहार। राजधानी पटना में भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है दोनों में से एक भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरा भाई एक पत्रकार के तौर पर काम कर रहा था। घटना के बाद इलाके में तनाव है।
मृतकों की पहचान शंभू शरण (32) और गौतम 28) के रूप में हुई है। दोनों की पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड में मंगलवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात में नीमा निवासी पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह का हाथ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों कहीं से काम कर के वापस अपने घर विजय नगर जा रहे थे। घर पहुंचने से पहले ही बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी। दोनों मृतक पांडव गिरोह के सरगना रहे चितरंजन सिंह के भाई हैं। चितरंजन सिंह बीजेपी से विधायक भी रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो खुद घटनास्थाल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
पटना एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पुरानी अदावत की बात सामने आ रही है। गौतम-शंभू के परिवार वाले संजय सिंह का नाम ले रहे हैं। इनके आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
Post Comment