URFI JAVED : फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, ब्लू ड्रेस में ढाया कहर, फटेली ड्रेस कहकर यूजर्स ने चिढ़ाया …
डेस्क। उर्फी जावेद आजकल सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. अपने बेबाक जवाबों और स्टाइलिंग के लिए अक्सर यह सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. टैलेंट तो इनमें कूट-कूटकर भरा है. कैसे? वह ऐसे कि उर्फी जावेद जब भी मुंबई में स्पॉट होती हैं तो एक अतरंगी, अजीबो-गरीब, कटी-फटी ड्रेस में ही दिखती हैं. वैसे कहना पड़ेगा उर्फी जावेद के अंदर कॉन्फिडेंस भी काफी है जो अपने स्टाइल्ड कपड़ों को बखूबी कैरी करती हैं.
उर्फी जावेद कभी बोरे से ड्रेस बनाती हैं तो कभी प्लास्टिक के तार से. कभी फूल से तो कभी प्लास्टिक बैग से. उर्फी जावेद ही तो हैं जो इस तरह के कपड़े पहन सकती हैं और इनमें अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट भी करना जानती हैं. उर्फी जावेद रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से चर्चा में आई थीं. इसके बाद तो जैसे-जैसे दिन निकले उर्फी जावेद प्रोफेशनल फ्रंट पर कम और फैशन डीवा के फ्रंट पर ज्यादा तेजी से आगे बढ़ती नजर आने लगीं.
ब्लू ड्रेस में दिखा उर्फी का जलवा –
हाल ही में मुंबई में उर्फी जावेद फिर स्पॉट हुईं. इस दौरान उर्फी जावेद ने पाउडर ब्लू ड्रेस पहनी थी. हमेशा की तरह एकदम अलग. बंद गले और कॉलर वाली इस ड्रेस में पेट के पास बर्फी शेप में जाल दिखा. फ्रंट में चेस्ट के पास उल्टा वी शेप कटआउट में नजर आया. इस मिनी ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने बालों को दो चोटियों में बांधा हुआ था. छोटे ब्लू ईयररिंग्स पहने थे. न्यूड मेकअप कर लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
उर्फी जावेद का इस तरह की ड्रेस पहनकर घर से निकलना देखिए और यूजर्स का उनपर भड़कना. ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद पर ट्रोल्स ने निशाना साधा हो. इससे पहले भी वह कपड़ों और फैशन सेंस के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं. उर्फी जावेद की इस ब्लू ड्रेस को देख एक यूजर ने लिखा, ‘देश में अश्लीलता फैला रही हो तुम.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इसे हम फैंसी ड्रेस नहीं, बल्कि फटेली ड्रेस कहेंगे. न जाने क्या-क्या पहनकर आ जाती है ये.’
Post Comment