CG सराईपाली: शहर में घुसा माँ से बिछड़ा हुआ हाथी का शावक, बस्ती चौक में होने की सूचना
सराईपाली-सरायपाली शहर के बस्ती सरायपाली चौक में हाथी आने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि इससे पहले शावक अपनी माँ के साथ सराईपाली में ही देखा गया था। जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गए थे। अब शावक जो अपनी मां से बिछड़ गया और घूम रहा है। जिसे आज ग्रामीणों में बस्ती चौक में देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी।
Post Comment