कोरोनाकाल में दिवंगत हुए आत्माओं की स्मृति में परिजनों के साथ विधायक विकास उपाध्याय पौधारोपण कर दे रहे हैं “हरितांजली”
रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में विधानसभा के काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनाकाल में दिवंगत हुए दिव्य आत्माओं की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम “हरितांजली” का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जा रहा हैं। “हरितांजली” कार्यक्रम का आयोजन आज रायपुर पश्चिम के माधवराव सप्रे वार्ड में किया गया। जिसके तहत कोरोना संक्रमण के कारण स्वर्ग सिधार चुके सदस्यों के स्मृति में परिवारजनों के द्वारा बताए गए स्थान में उनकी पसंद का पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं।
आज के “हरितांजली” कार्यक्रम में रायपुरा निवासी स्व. उमेंद सिंह पदमवार,स्व. कमलेश देवांगन,स्व. भरत साहू,स्व.शिव साहू,स्व. जुगलकिशोर उपाध्याय,स्व. धर्मावती देवी,स्व. मंगल सिंह,स्व. पुनियाबाई सैनिक,स्व. चन्द्रिकापुरी गोस्वामी,स्व. भरत वर्मा,स्व. रश्मि देवांगन,स्व. हेमन्त शर्मा,स्व. चन्द्रशेखर धनगर,स्व. देवकी धनगर,स्व. दीपक साहू,स्व. शिव साहू,स्व. सुरेश सोनी,स्व. खिलावन राम साहू, स्व. रेणुका बावनकर,स्व. लोकेश चक्रधारी,स्व. बुधराम टंडन की स्मृति में पौधरोपण कर श्रद्धांजलि दिया गया।
Post Comment