चोरी करने रायपुर से आते थे बिलासपुर, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, सात लाख का सामान भी बरामद
बिलासपुर। सिविल लाईन थाना की कमान संभालते ही टीआई सनीप रात्रे और उनकी टीम की सक्रियता से शहर के सूने मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी सहित दुपहिया वाहन उड़ाने वाले रायपुर के शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी के 9 प्रकरणों में सोने चांदी के जेवर , 2 लेपटॉप सहित 5 दुपहिया वाहन पुलिस ने आरोपी से जब्त किया है चोरी का माल खरीदने वाले 2 खरीददार भी पुलिस के हत्थे चढ़े है बरामद माल की कीमत तकरीबन 7 लाख रुपए है ।
शहर कप्तान उमेश कश्यप ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशानुसार अपराधों पर अंकुश लगाने थानेदारों को निर्देश दिये गए है इसी तारतम्य में टीआई सनीप रात्रे को मुखबिर से मिली सूचना के बाद मंगला चौक के पास चोरी का सामान बेचने प्रयासरत सृजन शर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर रायपुर खमतराई निवासी आरोपी सृजन शर्मा ने बताया कि वह देर रात रायपुर से बिलासपुर आकर चोरी की घटना को अंजाम देता है शहर में घूम घूमकर सूने मकान को निशाना बनाने वाले आरोपी श्री चंद ने बताया कि बीते 11माह पूर्व स्वास्तिक विहार कॉलोनी खमतराई सरकंडा बिलासपुर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर घर में मौजूद अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी की थी। इसी तरह करीब 6 महीने पहले उसने कृष्णा विहार कोनी के एक सूने मकान में ताला तोड़कर घर में घुसकर लैपटॉप और सोने चांदी के जेवर चोरी किए थे , साथ ही उन्होंने एक मेस्ट्रो गाड़ी भी चोरी की थी
Post Comment