RAIPUR: ट्रांसपोर्ट के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार
रायपुर-पुलिस ने ट्रांसपोर्ट के नाम से फर्जी आई डी बनाकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी बसंत निधि ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भनपुरी खमतराई स्थित होलीगाला फन प्राईवेट लिमिटेट कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कम्पनी रंगोली की मैन्युफैक्चरिंग करती है। 28 जून 2021 से कम्पनी एक नया ट्रांसपोर्ट ढूंढ रहा है। नेट में सर्च करने पर एक ट्रांसपोर्ट मिला जिसका नाम न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट को ऑल इंडिया है, जिसका मोबाईल नम्बर 8924050644 है।
जिस पर प्रार्थी ने अपने मोबाईल नम्बर से बात की और भाड़ा पूछा तो उसने 30 टन के लिए 35,000 रूपये भाड़ा बताया जो कि दूसरे से कम था। यह माल कंपनी अपने ग्राहक को नेल्लोर, आंध्रप्रदेश भेज रहे थे। ट्रांसपोर्ट ने अपनी कम्पनी का जीएसटी. नम्बर एवं गाड़ी नम्बर दिया तथा प्रार्थी के मोबाइल फोन में फोन कर 17,000/-रूपये एडवांस राशि डालने कि लिए बोल और तय हुआ कि वह 01 जुलाई 2021 को प्रातः 00.90 बजे कम्पनी भनपुरी रायपुर में गाड़ी लगाएगा और साथ ही उसने अपना एसबीआई. का एकाउंट नम्बर तथा आई.एफसी. कोड दिया।
जिसमें प्रार्थी ने कस्टमर को बोलकर उसके एस.बी.आई. बैंक खाता में दिनांक 28 जून 2021 को 17000/-रूपये डलवाया। उक्त व्यक्ति ने कंपनी को प्रोफार्मा इन्वाइस भेज दिया। 01 जुलाई को 10ः00 बजे तक उसकी गाड़ी का इंतजार किए लेकिन न आने पर उसको फोन किया तो उसने प्रार्थी को कहा की उसके पास गाड़ी नही है वो किसी दूसरे ट्रांसपोर्ट से गाड़ी लगवाएगा जिसका नाम उसने रेवा लोजिस्टिक्स बताया। उसने साथ ही गाड़ी ड्राईवर का मोबाईल नम्बर दिया। गाड़ी ड्राइवर से बात किया तो उसने बोला की वो एडवांस भुगतान में काम करते है तो 18,000 और डालने पड़ेंगे तभी वो गाड़ी लेकर कंपनी आएगा। प्रार्थी ने उससे गाड़ी की डिटेल मांगा तो उसने भेज दी और कहा की 01 घंटे के अंदर पैसे डलवाने पड़ेंगे वरना ड्राईवर जो की मुंगेली में है चला जाएगा।
प्रार्थी ने अपने कस्टमर को बोलकर 18,000/- उसके दूसरे बैंक खाता में डलवाया तथा प्क्थ्ब् ठ।छज्ञ – प्क्थ्ठ0010209 पैसे डलवाने के बाद उसने कहा कि आपने अलग – अलग भुगतान कि है तो उसका कोई ओटीपी जेनरेट नहीं हो रहा है। उसने फिर एक मैसेज भेजा जिसके अनुसार उसके बैंक खाता से 35,000/-रूपये कंपनी के कस्टमर के बैंक अकाउंट में डाल दिए। कुछ दिनों तक इंतजार करने के बाद भी जब पैसे कस्टमर के बैंक अकाउंट में नहीं आए तो प्रार्थी उसे फोन किया फिर उसने बोला की आप 15,000/-रूपये और डालो क्योेंकि मैं 50,000/-रूपये से नीचे का ट्रांजक्शन नहीं कर सकता। जिस पर प्रार्थी उसे बोला की हमको नगद दे दो तो उसने हमें कहा कि उसकी एक और कम्पनी है जो मुंबई में है जिससे नगद राशि ले लो।
उसने उस कम्पनी का इन्वाइस भेजा जिसका नाम प्रेमचंद ट्रेडिंग कम्पनी है। प्रार्थी ने उस कम्पनी को गूगल में सर्च किया और फोन लगाकर पूछा की आप कोई ऐसे ट्रांसपोर्ट को जानते है तो उसने मना कर दिया और उसने बोला की ऐसे बहुत सारे काॅल आते रहते है उसने कहा कि यह काल फ्राॅड है। इस पूरे दौरान प्रार्थी से न्यू महावीर ट्रांस्पोर्ट को ऑल इंडिया के मैनेजर नवीन अग्रवाल, ड्राइवर -रेवा लोजिस्टिक्स मोबाईल नम्बर एवं रेवा लोगिसकटिक्स के मालिक से बहुत बार फोन करने के बावजूद भी उसने कंपनी के कस्टमर का 35000/-रूपए नहीं वापस किया। इस प्रकार न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट को ऑल इंडिया के मैनेजर नवीन अग्रवाल एवं उसके दो साथियों के द्वारा कम्पनी व कस्टमर के साथ धोखाधड़ी किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 396/21 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Post Comment