×

Aaj Ka Rashifal 16 September 2022: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal 16 September 2022: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि, पढ़ें राशिफल

राशिफल-
मेष-
स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। खुशहाल जीवन गुजरेगा। कौटुम्बिक स्थिति में किसी ऐसे व्‍यक्ति से बात होगी जिससे आपका मन प्रसन्‍न होगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-लक्ष्‍मी योग का निर्माण हो रहा है। नकारात्‍मक ऊर्जा बिल्‍कुल नहीं रहेगी। सकारात्‍मक ऊर्जा रहेगा। साफ्ट और हार्ड एनर्जी का समन्‍वय होगा। आप अपना काम भलीभांति करेंगे। आपकी स्थिति बड़ी अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान पर थोड़ा ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा परेशान करेगी। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कन्‍या-भाग्‍य साथ देगा। यात्रा लाभकारी होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और संतान अच्‍छी स्थ्‍िाति में है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। थोड़ा बचकर वाहन चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य और सम्‍बन्‍ध दोनों ही प्रफुल्लित होते दिख रहे हैं। बाकी प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। बजरंग  बली की अराधना करते रहें।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। लाल  वस्‍तु पास रखें।

मकर-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। किसी भी प्रकार की उत्‍तेजना ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। यद्यपि कि भौतिक सुख-संपदा की वृद्ध‍ि की बावजूद आप बहुत खुश नहीं होंगे। कलह हो सकती है। घरेलू सुख बाधित रह सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय साबित होगा। भगवान गणेश जी की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-व्‍यापारिक सफलता वाला समय है। संतान कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। यदि आप प्रेमी-प्रेमिका हैं तो प्रेम का सहयोग भी व्‍यापार में मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार, संतान उत्‍तम फल देने वाला है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Post Comment