×

CM बघेल ने ग्राम इंदौरी में भेंट मुलाकात के दौरान की 7 बड़ी घोषणाएं

CM बघेल ने ग्राम इंदौरी में भेंट मुलाकात के दौरान की 7 बड़ी घोषणाएं

 रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा के ग्राम इंदौरी में भेंट मुलाकात के दौरान 7 बड़ी घोषणाएं की है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदौरी में माता चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने पंडा मोहन गिरी गोस्वामी और पुजारी कन्हैया प्रसाद मिश्रा को श्री फल व साल भेंट किया। मंदिर परिसर में महिलाओं और छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री बघेल के माथे में तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मातारानी की फोटो भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

1. इंदौरी के उप-स्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जायेगा।

2. मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

3. धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण किया जायेगा।

4. खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण करने की घोषणा।

5. कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण की घोषणा।

6. सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी।

7. झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाया जायेगा।

Post Comment