नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी…जवानों ने टिफिन और पाइप बम बरामद कर किया डिफ्यूज
बीजापुर : पुलिस जवानों द्वारा माओवादियों के नापाक मंसुबो को विफल करते हुऐ डीमाईनिंग के दौरान पगडण्डी मार्ग पर लगाये गये टिफिन बम एवं पाईप बम को मौके पर डिफ्यूज किया गया।बीजापुर एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि चिन्नागेलूर से सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। तभी तोयानाला के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये टिफिन बम एवं पाईप बम को बरामद कर डिफ्यूज किया। वहीं क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है।