70 वर्षीय मां को कलयुगी बेटे ने उतारा मौत के घाट…
जशपुर : बाहर से नशे में धुत होकर घर आए ग्रामीण को तुरंत खाना नहीं मिलने की बात पर शराब के नशे में आवेश में आकर ग्रामीण ने लकड़ी के डंडे एवं लात-मुक्के से मारकर अपनी बुजूर्ग मां की हत्या करने वाले आरोपी संतोष नाग को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थाना बागबहार में मां की जघन्य हत्या के आरोपी बेटे के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण का आरोपी संतोष नाग उम्र 32 साल अपनी 70 वर्षीय मां एवं अपने 2 पुत्रों के साथ ग्राम काडरो में रहता है। 29 सितम्बर को वह एक अपने गांव में एक व्यक्ति के यहां मजदूरी करने गया था, शाम करीब 6 बजे वापस घर आया उसके बाद एक अन्य व्यक्ति के घर जाकर शराब पिया। संतोष नाग शराब पीकर वापस रात्रि 9 बजे अपने घर में आया और अपनी मां से खाना बनाए हो कि नहीं पूछा, तब उसकी मां ने कहा कि खाना नहीं बना पाई हूं, सुबह का खाना बचा है उसे खा लो, कहने पर आरोपी ने अपनी मां को कहा कि सुबह से काम करके घर आया हूं, खाना क्यों नहीं बनाए हो, बोलकर आवेश में आकर अपनी मां को पैर से मारा जिससे वह जमीन में गिर गई, फिर कलयुगी बेटे ने लकड़ी के डंडे से अपनी मां के सिर में वार कर घर का दरवाजा बंद कर, दूर्गा पूजा देखने चला गया।
संतोष नाग के दोनों पुत्र रात्रि लगभग 11 बजे दुर्गा पूजा देखकर वापस अपने घर में आए तो देखे कि उसकी दादी जमीन में पड़ी थी, बातचीत नहीं कर रही थी। संतोष नाग रात्रि लगभग 12:30 बजे घर आया एवं अपनी मां को ईलाज के लिए कोतबा ले गया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखकर उसे रेफर करने के बाद लैलुंगा ले गया, जहां डॉक्टरों द्वारा वृद्धा को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा अपराध
आरोपी ने थाना लैलुंगा जाकर पुलिस को गुमराह करने, अपनी मां की मौत गिरने से चोट आने पर मौत होना बताया, पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर पीएम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यू का कारण हत्या करने से होना बताया। जिसके बाद मामले में धारा 302 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के संदेही संतोष नाग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर, उसे अपनी मां की बांस के डंडे एवं पैर से मारकर हत्या करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जप्त किया गया। आरोपी संतोष नाग उम्र 32 साल निवासी काडरो थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 1 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Post Comment