उतई पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की गई कार्यवाही….गाड़ाडीह में युवक अंडा ठेला के आड़ में बेच रहा था शराब
दुर्ग / उतई / पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उतई नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में थाना उतई के स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मिलने पर थाना उतई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गाड़ाडीह में मर्रा रोड पर अंडा ठेला में विजय यादव उर्फ़ मोनू पिता नरोत्तम यादव उम्र 24 वर्ष,यादव पारा निवास गाड़ाडीह के कब्जे में ऐक सफेद रंग की थैला में 15 पौवा शीलबंध देशी प्लेन शराब जिसकी क़ीमत 1200 रूपये एवं बिक्री के 200 रूपये मिला!
जिसे शराब रखने के संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिसमे जवाब में कोई वैध कागकाज एवं दस्तावेज पेश नही करने पर अप. क्र.273/2021 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई!
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना उतई प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, राजेशमणि सिंह, योगेश चंद्राकर, कौशलेन्द्र बघेल, नारायण लाल ठाकुर, एवं उत्तम देशमुख का सराहनीय योगदान रहा!
Post Comment