×

बृजमोहन अग्रवाल को सर्वाधिक वोट से जीताने एकजुट हुए सर्व सिंधी समाज

बृजमोहन अग्रवाल को सर्वाधिक वोट से जीताने एकजुट हुए सर्व सिंधी समाज

सर्व सिंधी समाज रायपुर के द्वारा रायपुर शहर की समस्त सिंधी पंचायत के मुखीगणों एवम पधाधिकारीगणों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर देश में मोदी सरकार 400 पार एवम रायपुर लोकसभा में लोकप्रिय विधायक/मंत्री, माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को सर्वाधिक मतों से विजयश्री दिलवाकर सांसद/मंत्री बनाकर संसद भवन भेजना है,ताकि वे हमारे शहर की प्रमुख समस्याओं को संसद में प्रमुखता से रख कर निराकरण कर हमे मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, इसी संकल्प को साकार करने के लिए आज छापरू सिंधी पंचायत के मुखी आदरणीय श्री आसनदास पिदवानी एवम उनके अन्य समस्त पधाधिकारियों से भाजपा के कार्यकर्ता अमर गिदवानी,तेजकुमार बजाज, झामनदास बजाज, सचिन मेघानी, हरीश कोडवानी,मंघाराम कुकरेजा,मोनू आहूजा महेश हरजानी,पवन प्रितवानी,राजु राघवानी, एवम अन्य पदाधिकारीगणों ने पंचायत प्रतिनिधि मंडल से व्यक्तिगत/रूबरू संपर्क कर समाज की मीटिंग आयोजित करवाकर समस्त पधाधिकारियो के समक्ष अपना एजेंडा/संकल्प मोदी सरकार 400 पार, माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को 90% पोलिंग कर 5 लाख पार के टारगेट के साथ विजयश्री दिलवाना ही हमारा कर्तव्य/ सौभाग्य है,विनीत, आपका-अमर गिदवानी एवम तेजकुमार बजाज

Previous post

पश्चिम बंगाल सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा? संदेशखाली के आरोपियों को बचाना चाहते हैं आप,

Next post

CG NEWS : बृजमोहन अग्रवाल को सर्वाधिक वोट से जीताने एकजुट हुए सर्व सिंधी समाज, 70 पंचायत के मुखियों से की मुलाकात, भाजपा को देंगे समर्थन