अमरनाथ हादसा : 15 हजार श्रद्धालु सुरक्षित जगह पहुंचे, लापता 40 लोगों की तलाश जारी
Jammu and Kashmir : अमरनाथ हादसे में अब तक 16 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. गुफा के पास शुक्रवार की शाम में बादल फटने से भारी सैलाब में कई श्रद्धालु बह गए. 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि 40 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें डटी हैं. देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा. शनिवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है. मौके पर BSF के MI 17 हेलिकॉप्टर को एयर ट्रांसपोर्ट में लगाया गया है. ये चॉपर घायलों और शवों के साथ-साथ नीलगढ़ हेलीपैड / बालटाल से बीएसएफ कैंप श्रीनगर तक लोगों को लेकर जा रहा है.
मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में तेजी
बचाव अभियान में 15 घायल श्रद्धालु मिले. इनमें 7 महिला, 6 पुरुष हैं. मलबे से निकाले गए 2 घायलों का इलाज चल रहा है. मौसम थोड़ा खुला है, जिससे पहली दो उड़ानें पवित्र गुफा में उतर सकीं. पवित्र गुफा में हल्की बारिश का अनुमान है. सेना/ बीएसएफ की टीमें बचाव अभियान में लगी हैं. हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के काम में लगे हैं. नीलागरर हेलीपैड पर टीमें अलर्ट मोड पर हैं. 6 घायलों को पवित्र गुफा से एडीएस नीलागरर ले जाया गया. नोडल चिकित्सा अधिकारी मेजर पंकज कुमार ने बताया कि लगभग 10 घायल श्रद्धालु लाए गए हैं, इनमें 2 को सिर में चोट आई थीं. 5 को फ्रैक्चर हुआ और 2-3 हाइपोथर्मिया के मामले हैं.
Post Comment