×

भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी सचिव हरेश नागवानी बनाये गए

भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी सचिव हरेश नागवानी बनाये गए

जगदलपुर – सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट सीजन 2 के शुभारंभ अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष लधाराम नैनवानी एवं उसकी टीम ने जगदलपुर जिला स्तरीय टीम की विधिवत घोषणा की. इस ख़ास अवसर पर छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी एवं उनकी टीम मौजूद रही, साथ ही जगदलपुर महापौर सफीरा साहू, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, समाज सेवी रामनरेश पांडे, पूज्य सिंधी पंचायत जगदलपुर संरक्षक उधाराम मूलचंदानी सुहिणी सोच महिला विंग अध्यक्ष नीलम बसंतवानी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम बसंतवानी, गुरुद्वारा कमेटी सचिव संतोष बजाज की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही.

भारतीय सिंधु सभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष लधाराम नैनवानी एवं समस्त पदाधिकारियों ने जगदलपुर जिला टीम अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नागरानी , सचिव हरेश नगवानी, कोषाध्यक्षक भीखमचंद दूल्हानी, सहसचिव आकाश बजाज सांस्कृतिक प्रभारी गोपाल तिर्थानी, मिडिया प्रभारी राजेश देवानी कार्यकारिणी सदस्य अमित गोविंदानी, निखिल कलवानी, शिवम लालवानी, प्रकाश नत्थानी, प्रेम नवतानी को नियुक्त किया गया. भारतीय सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष लधाराम नैनवानी व समस्त पदाधिकारियों ने मिलकर जगदलपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी व सचिव हरेश नागवानी को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया.

भारतीय सिंधु सभा जगदलपुर टीम की नियुक्ति के वक़्त रायपुर से पधारे पदाधिकारियों मे मुरलीधर शादीजा, प्रह्लाद शादिजा, योगेश राघवानी, गिरीश लहेजा, राजू चंदानी, विनोद संतवानी एवं सुरेश पोटानी, लक्ष्मणदास मेठानी, सुनील दंडवानी, बृजलाल नागवानी, राजेश दूल्हानी, किशोर मनवानी, बसंत मेघानी, अनिल हासानी, विजय बसंतवानी, नंदलाल मूलचंदानी, सतीश दूल्हानी, यश मेठानी, हर्ष दंडवानी, करण बजाज, आकाश छुट्टानी, मयंक नत्थानी, नितिन खत्री, चंद्रा देवी नवतानी, रजनी दंडवानी, भारती लालवानी, बबिता दूल्हानी, पायल मूलचंदानी, अनीता दूल्हानी, सुनीता मेठानी, लक्ष्मी नवतानी, सुनीता दूल्हानी की उपस्तिथि रही.

Previous post

छत्तीसगढ़ में बादलों के छंटने से न्यूनतम तापमान में आएगी कमी ,फिर बढ़ेगी ठंड

Next post

इसदिन छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड करेंगे पेश …

You May Have Missed