भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रकट हुए ‘भोलेनाथ’, राहुल गांधी के साथ की पैदल यात्रा
बल्लारी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 1 महीने से अधिक समय से लगातार जारी है। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी नेता लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। फिलहाल राहुल गांधी की यात्रा कर्नाटक के बल्लारी तक पहुंची। इस दौरान बल्लारी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। राहुल गांधी भगवान शंकर का रूप धरे युवक के साथ यात्रा करते नजर आए। राहुल गांधी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इससे पहले राहुल गांधी ने बल्लारी में बेरोजगारी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, तो वो नौकरियां कहां है?
राहुल गांधी ने कर्नाटक की बीजेपी सरकार को एससी और एसटी विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि इन समुदाय के लोगों के खिलाफ अत्याचारों में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? उन्होंने कहा कि अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको 80 लाख रुपए देना होगा। ऐसे में अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं और अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं।
Post Comment