मुख्यमंत्री से की ट्रांसफर पर रोक हटाने की मांग, आज होनी है भूपेश कैबिनेट की बैठक
रायपुर। आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक है जिस पर प्रदेश के कर्मचारियों की भी निगाहें लगी हुई है और जिस मांग को लेकर सबसे अधिक कर्मचारी मुखर हैं वह खुली स्थानांतरण नीति है क्योंकि विगत 3 वर्षों से कोरोना को कारण बताते हुए सरकार द्वारा ट्रांसफर पर से बैन नहीं हटाया गया है. ऐसे में ट्रांसफर की राह देख रहे हजारों कर्मचारियों में निराशा और गुस्से का भाव है कर्मचारियों ने अपनी तरफ से एक बार फिर कोशिश करते हुए मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाई है कि उन्हें ट्रांसफर नीति की सख्त जरूरत है और वह इसके लिए उनकी तरफ निहार रहे हैं। ट्वीटर अभियान की शुरुआत सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे की तरफ से की गई है जिसके बाद से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ट्विटर पर खुली स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर ट्वीट की ढेर लगा दी है।
Post Comment