×

CBI की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरे गये CGST के दो अफसर

CBI की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरे गये CGST के दो अफसर

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दो अफसरों को दवा कारोबारी से 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

ये अफसर रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका ​मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक है जो जीएसटी की राशि में गड़बड़ी की सेटलमेंट करने और पेनल्टी से बचाने के नाम पर घूस मांग रहे थे।

Previous post

भाजपा नेता पर आरोप, रेत माफियाओं का दे रहे साथ, पीसीसी चीफ ने गठित की 7 सदस्यीय जाँच समिति

Next post

महानदी पर तटबंध निर्माण के लिए 10.92 करोड़ रुपए स्वीकृत, 1080 मीटर लंबाई में किया जायेगा तटबंध का निर्माण..