×

उर्फी जावेद का बड़ा खुलासा, रिश्तेदारों ने सबके सामने कैंची से काटे मेरे

उर्फी जावेद का बड़ा खुलासा, रिश्तेदारों ने सबके सामने कैंची से काटे मेरे

मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर हर दिन नए एक्सपेरिमेंट करती दिखती हैं। हलांकि कई बार उनका ये एक्सपेरिमेंट पर ही भारी पड़ जाता है और सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है। वहीं उर्फी इन ​दिनों स्टार्स संग पंगों को लेकर भी चर्चा में बनीं हैं। कभी उनका सोशल वॉर कश्मीरा शाह के साथ तो कभी सिंगर राहुल वैद्य संग देखने को मिल रहा है। वहीं उर्फी खुद को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है। उर्फी ने बताया कि उनके बोल्ड आउटफिट्स को देखकर रिश्तेदारों ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया था।

उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंस्टरव्यू में खुद से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। इस दौरान उर्फी ने बि​ना किसी झिझक के अपनी पर्सनल बातों को भी शेयर किया। यही नहीं उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी का पूरा श्रेय पैपराजी को दिया है। कहा अगर वो नहीं होते तो आज मैं यहां तक न पहुंच पाती। इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में उर्फी ने बताया, ‘अगर मेरा बस चले तो मैं हर फोटोग्राफर को एक गाड़ी और घर गिफ्ट करूं। मैं उन्हे ही सारा क्रेडिट देती हूं। जब मेरी शादी होगी वे चीफ गेस्ट होंगे।’

Post Comment