×

Big News : SP ने आरक्षक को किया निलंबित

Big News : SP ने आरक्षक को किया निलंबित

कोरबा. रिश्वत की मांग करने वाले सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है. आरक्षक पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से मामला रफा दफा करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी शिकायत पर कोरबा एसपी ने कटघोरा थाने में पदस्थ आरक्षक नंदलाल सारथी क्रमांक 880 को निलंबित कर दिया है.

एसपी ने जन सूचना के तहत मिली शिकायत के आधार पर जब मामले में रुचि ली तो शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाई गई. इस मामले में एसपी ने आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित कर दिया है. एसपी द्वारा उठाए गए इस कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Previous post

CG Assembly Breaking : डहरिया दंपति के कारनामे से गुंजेगा सदन, राजेश मूणत करेंगे बड़ा खुलासा…

Next post

CM विष्‍णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक…पिस्‍टल लेकर मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचा शख्‍स, 3 पुलिसकर्मी निलंबित