चाकू से गोदकर BJP नेता के भतीजे की हत्या
Raipur / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक युवक की हत्या की खबर सामने आ रही है। ऐसी जानकारी मिल रही है मृतक नीरज नंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष का भतीजा है।
खबरों के अनुसार हमलावरों ने श्याम नगर निवासी नीरज नंदा को धारदार हथियार और लाठी से बुरी तरह पीटा। पिटाई के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
ऐसी खबरें हैं कि युवक की आपसी रंजिश के चलते की हत्या हुई है। मृतक नीरज नंदा भाजपा मंडल अध्यक्ष का भतीजा है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
Post Comment