हवस में अंधे कलयुगी बाप ने बेटी से किया ऐसा काम, थाने में बोली- मेरे पापा करते हैं गंदी करतूत
बगहा : अब अपनों के रिश्ते ही कलंकित होते जा रहे हैं। जहां बेटियों का बाहर जाने में डर सताता था अब वहीं अपने ही घर में डर डर के रहेंगी बेटियां। ऐसे ही शर्मसार वाली एक घटना सामने आई है, जो बिहार के बगहा जिले का है, जहां पर एक बेटी ने आरोप लगाया है कि मेरा बाप पिछले 5 सालों से मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करता आ रहा है। वहीं पीड़ित युवती ने पुलिस से सहायता की गुहार लगाई है।
5 साल से पिता कर था दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, मामला बगहा का है। पीड़ित युवती ने अपने आवेदन में बताया कि वह बेतिया जिले की रहने वाली हैं। बगहा में वह एक किराए के मकान में रहती है। उसकी मां मर चुकी है। उसका पिता उसके साथ पिछले 5 साल से दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा है। इतना ही महिला की बेटी के साथ में छेड़खानी करता था।
इसी बीच शुक्रवार को उसका पिता उसके किराए के घर पहुंचा और उसको रात भर परेशान करता रहा। शनिवार को उसका पिता ने पिर से दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा तो युवती ने उन्हें पहले सब्जी लाने को कहा। इसी दौरान उसने 112 नंबर डायल किया और अपनी आपबीती महिला थाने में सुनाई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही महिला थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती व पठखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद युवती को थाने लाया गया। वहीं युवती का पिता बाजार से घर पहुंचा। पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है
Post Comment