×

BREAKING : आईजी विवेकानंद बने एडीजी, चार एएसपी का हुआ ट्रांसफर

BREAKING : आईजी विवेकानंद बने एडीजी, चार एएसपी का हुआ ट्रांसफर

रायपुर। गृह विभाग ने पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेज आईपीएस विवेकानंद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदोन्नत किया है. 1996 बैच के आईपीएस विवेकानंद को एक जनवरी 21 को 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर पदोन्नति प्रदान की गई है. इसके अलावा चार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है. इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के धर्मेंद्र कुमार छवई को प्रभारी सेनानी, 16वीं वाहनी छसबल नारायपुर से सेनानी, 3री वाहिनी छसबल अमलेश्वर, उमेश चौधरी को प्रभारी सेनानी, 22वीं वाहिनी छसबल, भीरावाही, कांकेर से सहायक पुलिस महानिरीक्षक, दूरसंचार, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, चैनदास टंडन को सेनानी, 17वीं वाहिनी, थसबल कबीरधाम से पुलिस अधीक्षक रेडियो जोन, बिलासपुर और सुरजन राम भगत को उप सेनानी, 20वीं वाहिनी छसबल, महासमुंद से सेनानी, 22वीं वाहिनी थसबल, भीरावाही, कांकेर में स्थानांतरित किया गया है.

Chhattisgarh Crimes
Previous post

सरकंडा बिलासपुर में हुआ सावन उत्सव का आयोजन… सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अनेक खेलों का किया गया आयोजन

Next post

BREAKING : फर्नेश ऑयल फैक्ट्री में गैस रिसाव से चार मजदूर झुलसे, एक की हालत गंभीर, घटाना बिरकोनी क्षेत्र का

Post Comment