×

Breaking : दर्दनाक हादसा; चौथिया जा रहे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 38 घायल

Breaking : दर्दनाक हादसा; चौथिया जा रहे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 38 घायल

 बिलासपुर :-जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जहां सोनपुरी में 40 लोगों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है, इस ददर्नाक हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 38 लोग घायल हैं, जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है।मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी इलाके का है, जहां बेटी के ससुराल चौथिया के लिए जा रहे 40 लोगों से भरी पिकअप ग्राम सोनपुरी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला और एक बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 38 लोग घायल हैं, हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। साथ ही मृतकों के शव को भी पीएम के लिए भेज दिया गया है।