CG NEWS : बृजमोहन अग्रवाल को सर्वाधिक वोट से जीताने एकजुट हुए सर्व सिंधी समाज, 70 पंचायत के मुखियों से की मुलाकात, भाजपा को देंगे समर्थन
रायपुर। सर्व सिंधी समाज रायपुर के द्वारा रायपुर शहर की समस्त सिंधी पंचायत के मुखीगणों एवम पधाधिकारीगणों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर देश में मोदी सरकार 400 पार एवम रायपुर लोकसभा में लोकप्रिय विधायक/मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सर्वाधिक मतों से विजयश्री दिलवाकर सांसद/मंत्री बनाकर संसद भवन भेजना है,
ताकि वे हमारे शहर की प्रमुख समस्याओं को संसद में प्रमुखता से रख कर निराकरण कर हमे मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसी संकल्प को साकार करने के लिए आज रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत बजाज कॉलोनी सेक्टर 1 के मुखी ओमप्रकाश पंजवानी एवं उनके समस्त पदाधिकारियों एवं महिला मंडल की बैठक, पूज्य सोनारा सिंधी पंचायत के मुखी रमेश वालेचा एवं उनके अन्य समस्त पधाधिकारियों एवं पूज्य सिंधी पंचायत सिविलाइन के मुखी कन्हैयालाल छूगानी एवं उनके समस्त पदाधिकारियों से भाजपा के कार्यकर्ता अमर गिदवानी, तेजकुमार बजाज, झामनदास बजाज, सचिन मेघानी, राजेश वासवानी, हरीश कोडवानी, मंघाराम कुकरेजा, मोनू आहूजा, राजु राघवानी, बबला होतवानी, प्रेमप्रकाश मध्यानी, अमर चदनानी, डॉक्टर गजवानी, राजु पंजवानी, नरेश लहरवानी, मित्रसेन धीमान, प्रकाश कुकरेजा ने मुलाकात कर चर्चा की।
महेश हरजनी एवं अन्य पदाधिकारीगणों ने पंचायत प्रतिनिधि मंडल से व्यक्तिगत/रूबरू संपर्क कर समाज की मीटिंग में समस्त पधाधिकारियो के समक्ष अपना एजेंडा/संकल्प मोदी सरकार 400 पार, बृजमोहन अग्रवाल को 90% पोलिंग कर 5 लाख पार के टारगेट के साथ विजयश्री दिलवाना ही हमारा कर्तव्य नहीं वरन सौभाग्य है का आव्हान किया, जिसपर समस्त पंचायत के मुखीगणों एवं पदाधिकारियों में अपनी सहमति देकर शत प्रतिशत मतदान का वचन दिया।