छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव : तीन प्रत्याशीयों के मध्य होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के मतदाता बलराम पी. आहूजा, चेतन तारवानी ऐवं महेश दरयानी में से चुनेंगे अध्यक्ष।
आज छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव में नाम वापसी का दिन था । दो प्रत्याशीयों ने नाम वापस ले लिये और चुनाव में तीन प्रत्याशी रह गये।
आज प्रहलाद शादीजा और मोहन तेजवानी ने अध्यक्ष पद से चुनाव लड़ने से नाम वापस ले लिया।
सहायक चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी और अशोक मलानी ने संयुक्त रुप से बताया की छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के चुनाव को लेकर सिंधी समाज में बहुत उत्साह है।
आज मुख्य चुनाव अधिकारी श्री चंद सुंदरानी ने सहायक चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी, अशोक मलानी, अमर परचानी, सतराम दास बजाज के साथ मिलकर सुचारू रूप से चुनाव कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किये।
विज्ञप्ति कर्ता
सहायक चुनाव अधिकारी।
शिव ग्वालानी अशोक मलानी