मुख्यमंत्री साय ने जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका “छत्तीसगढ़ जनमन” का किया अवलोकन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने भी पत्रिका जनमन का अवलोकन कर सराहना की
बेमेतरा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विगत दिवस बेमेतरा जिले के नवागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता और गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत के अवसर पर उन्होंने मंच पर जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका “छत्तीसगढ़ जनमन” का अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने भी पत्रिका जनमन का अवलोकन कर सराहना की।
’मंच पर अतिथियों के लिए जनसंपर्क विभाग की विभिन्न योजनाओं,उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक व प्रचार सामग्री अतिथियों के लिए अवलोकन हेतु प्रस्तुत की गयी थी। इसके अलावा महोत्सव में लगाए गए जनसंपर्क प्रदर्शनी स्टॉल में भी आमजन के लिए निःशुल्क प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
’युवा खास कर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षार्थियों के ने कहा कि उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं और छत्तीसगढ़ की जानकारी भी वितरित प्रचार सामग्री से मिली।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ के नये क्लेवर के साथ प्रकाशित की गयी है। छत्तीसगढ़ जनमन के इस विशेष एवं बेहद आकर्षक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से भरे अंक है। छत्तीसगढ़ जनमन में राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसलों, नई सरकार की योजनाओं के साथ-साथ नया छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारियों का समावेश है।