छत्तीसगढ़ में पूर्व शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की मांग
रायपुर : कुणाल शुक्ला ने प्रदेश के डीजीपी एवं जगदलपुर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने सात वर्ष पूर्व अपनी पत्नी शांति कश्यप की जगह अपनी साली किरण मौर्य को परीक्षा दिलवाया।
इस धोखाधड़ी के लिए केदार कश्यप को गिरफ्तार किया जाए। कुणाल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कश्यप ने अगस्त 2015 में पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय हेतु बस्तर के लोहंडीगुड़ा हाईस्कूल परीक्षा केंद्र में पत्नी शांति कश्यप के स्थान पर अपनी साली किरण मौर्य से एमए की परीक्षा दिलवाई थी।
इसे तत्कालीन तहसीलदार ने मौके पर ही पकड़ा था परंतु केदार कश्यप ने अपने पद एवं प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मामले को रफादफा करवा दिया था जबकि यह बहुत गंभीर किस्म का अपराध था। कुणाल शुक्ला ने अपने अधिकृत बयान में कहा है कि वह इस मामले में जल्द ही नए तथ्यों एवं दस्तावेज के साथ जगदलपुर में पत्रकार वार्ता करने वाले हैं।
Post Comment