×

कहीं आपके घर भी तो नहीं इस नस्ल का डॉग…खाना देना भूले तो मालिक को ही नोच-नोचकर खाने लगा कुत्ता

कहीं आपके घर भी तो नहीं इस नस्ल का डॉग…खाना देना भूले तो मालिक को ही नोच-नोचकर खाने लगा कुत्ता

कुत्ते की गिनती दुनिया के सबसे वफादार जानवरों में होती है। लेकिन एक शख्स के लिए उनका पालतू कुत्ता ही उनकी जान का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया। जब रात में वो कुत्ते को खाना देना भूल गए और कुछ घंटे बात उन्हें ये याद आया तो वे खाना लेकर कुत्ते के पास पहुंंच गए। उन्हें देखते ही कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। उनके पूरे शरीर को नोच डाला। किसी तरह वो अपनी जान बचाने में कामयाब हुए।

मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। 63 वर्षीय तेजेंद्र घोरपड़े ने अपने घर पर रॉट विलर कुत्ता पाले थे। सोमवार को रात में वो उसे खाना देना भूल गए। कुछ घंटे बाद रात के तकरीबन 12 बजे उन्हें याद आया तो वे उसके पास खाना लेकर पहुंंच गए। भूख से गुस्साए कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वो नीचे गिर गए और उसने उन्हें नोचना शुरु कर दिया।

बुजुर्ग के बेटे ने जब उनकी आवाज सुनी तो वह दौड़ा और किसी तरह कुत्ते पर काबू पाकर उसे बांध दिया। तब तक कुत्ता उन्हें 60 से ज्यादा जगह पर घाव दे चुका था। समय पर पहुंचने से बुजुर्ग की जान बच गई। बेटे ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

काफी खतरनाक होता है रॉटविलर

आपको बता दें रॉट विलर कुत्तों  की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक नस्ल के कुत्तों में होती है। पिटबुल के बाद इसी का नंबर आता है। ये बहुत ही ज्यादा अग्रेसिव माने जाते हैं। जानकारों का कहना है कि जब ये गुस्से में होता है तो किसी को भी नहीं बख्शता। मालिक को भी अपने जान से हाथ धोना पड़ सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि इस कुत्ते के डीएनए भेड़िए के डीएनए से काफी मैच करता है।

यूरोप-अमेरिका में प्रतिबंंध

यूरोप और अमेरिका सहित कई देशों में इस कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन भारत में अभी तक ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

Previous post

पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, रायपुर-दुर्ग में बड़े कारोबारी ये यहां भी दी दबिश

Next post

भारत में करप्शन बढ़ा: 185 देशों की ट्रांसपरेंसी रिपोर्ट में 93 वें स्थान पर पहुंचा

Post Comment