×

Eid Mubarak 2022: अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें खास ईद मुबारक मैसेज

Eid Mubarak 2022: अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें खास ईद मुबारक मैसेज

पाक माह रमजान में पूरे महीने रोजे रखने के बाद ईद-उल फितर मनाई जाती है। रमजान की आखिरी रात चांद रात के रूप में मनाई जाती है। इस बार ईद 2 या 3 मई को मनाई जा सकती है। इस खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खास मैसेज भेजकर उन्हें ईद मुबारक कर सकते हैं।

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें।
ईद मुबारक!

तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं,
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले ही,
आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए।
ईद मुबारक!

ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना।

ईदुल फ़ित्र की पुरखुलूश मुबारकबाद
या अल्लाह पूरी इंसानियत पर रहम फरमा
और तमाम आजमाइशों को आसान फरमा दें
आमीन

तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह।
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे,
जमीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक!

Post Comment