महिला डॉक्टर को हॉट तस्वीरें शेयर करना पड़ा महंगा: अस्पताल ने नौकरी से निकाला, यात्रा पर भी लगा बैन
म्यांमार: एक महिला डॉक्टर को अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करना भारी पड़ गया। डॉक्टर को इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। इतना ही नहीं, जब डॉक्टर ने देश से बाहर जाने की सोची तो उसे पता लगा कि उसको यात्रा करने करने से भी बैन कर दिया गया है। इंस्टाग्राम के अलावा इनका ओनली फैन्स अकाउंट भी है।
माता पिता के कहने पर बनीं डॉक्टर
म्यांमार की रहने वाली नांग म्वी सान एक डॉक्टर हैं। सान एक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन माता-पिता के कहने पर वह डॉक्टर बनीं। इसके बावजूद भी वह प्रोफेशनल फोटो शूट करा कर उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रही हैं। कुछ लोग उनकी तस्वीरों को हॉट तो कुछ लोग आपत्तिजनक मानते हैं।
अस्पताल ने नौकरी से निकाला
33 साल की सान को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करने से मना किया जा रहा था। लेकिन न मानने पर अब उनका डॉक्टरी का लाइसेंस रद्द करते हुए उन्हें अस्पताल से निकाल दिया गया है। इसके अलावा उन्हें हाल ही में पता चला कि उन पर यात्रा प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।
नहीं जा पा रहीं बैंकॉक
रिपोर्ट के मुताबिक सान बैंकॉक की यात्रा नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि यांगपोन के पासपोर्ट ऑफिस ने उनका पासपोर्ट वापस करने से मना कर दिया है। उन्होंने अपना पासपोर्ट रिन्यू कराना चाहा, लेकिन उन्हें अपनी बैंकॉक ट्रिप कैंसिल करनी पड़ी। बैंकॉक में उनके पिता का इलाज चल रहा है।
Post Comment