×

कन्याकुमारी में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, सामने आई पहली तस्वीर

कन्याकुमारी में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, सामने आई पहली तस्वीर

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। आखिरी चरण के लिए 30 जून को मतदान होना है। इसी बीच  पीएम मोदी अपना चुनाव प्रचार खत्म कर कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी विवेकानंद मेमोरियल रॉक पहुंचे हैं। यहां वह 30 मई से 1 जून तक ध्यान करने वाले हैं। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी ज्ञान की मुद्रा में बैठ चुके हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। 

बता दें कि पीएम मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान शुरू कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी यहां 45 घंटे ध्यान में रहेंगे। इस दौरान कुछ भी नहीं खाएंगे। अपने ध्यान कार्यक्रम के दौरान पीएम केवल तरल आहार लेंगे, साथ ही इस ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन रहेंगे। वह 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे।

ध्यान लगाना शुरू करने से पहले, मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। पीएम मोदी एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं। भाजपा नेता अन्नामलाई ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को पूरी तरह से निजी यात्रा बताया है। 

पीएम मोदी की इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे। यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया गया है।  यह स्मारक समुद्र के बीच में स्थित है।

Previous post

सादर आमंत्रण : “जुनून मेलोडी ग्रुप” आप सभी संगीत प्रेमियों के लिए पेश कर रहे हैं शानदार ग़ज़ल एवं गीतों की झड़ी

Next post

पंजाब में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- बीजेपी की सरकार बनी तो 48 घंटों के भीतर माफिया गिरोह को कुचल देंगे