×

‘राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा’ कहना पड़ा भारी…इस मंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफा…बताई ये वजह

‘राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा’ कहना पड़ा भारी…इस मंत्री ने अपने पद से दिया इस्तीफा…बताई ये वजह

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने बौद्ध धर्मांतरण कार्यक्रम के बाद भड़के सियासी बवाल के बाद अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. धर्मांतरण से जुड़े वीडियो के सामने आने के बाद जमकर हंगामा भड़का था. इस वीडियो में कार्यक्रम में शामिल हजारों लोग बुद्ध की शिक्षाओं को मानने और हिंदू देवी-देवताओं की पूजा छोड़ने का संकल्प ले रहे थे. जैसे ही यह सियासी मुद्दा बना, राजेंद्र पाल गौतम को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया.

उन्होंने अपना त्यागपत्र ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है. दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहब की पुण्यतिथि भी है. ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है. अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा. मैं मंत्रिपद से इस्तीफा दे रहा हूं.’

राजेंद्र गौतम ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘मैं राजेंद्र पाल गौतम सच्चा देशभक्त और अंबेडकरवादी हूं. तथागत बुद्ध की प्रज्ञा, करुणा, शील, मैत्रि एवं अष्टांगिक मार्ग जो जीवन के आदर्शों, मूल्यों और मानव कल्याण की भावना से ओतप्रोत है, हमें सम्यक दृष्टि, संकल्प, वाणी और कर्म की ओर ले जाता है. यह मार्ग जीवन के आदर्शों का मार्ग है. बीते कुछ साल में बेटियों का कत्ल हो रहा है, मूछ रखने पर हत्याएं हो रही हैं, मंदिर में प्रवेश करने और छूने पर अपमान के साथ हत्या की जा रही है. घड़ा छूने पर बच्चों का कत्ल किया जा रहा है, घोड़ी पर बारात निकालने पर हत्या हो रही है. ऐसी भेदभाव भरी घटनाओं से दिल छलनी होता है.’

राजेंद्र गौतम ने लिखा, ‘बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह में सदस्य के तौर पर मैं शामिल हुआ था. आम आदमी पार्टी और मंत्रिपरिषद का इससे कुछ लेना-देना नहीं था. बाबा साहेब के प्रपौत्र राजरत्न अंबेडकर द्वारा बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाएं दोहराई गईं, जिसे 10,000 से ज्यादा लोगों के साथ मैंने भी दोहराया. अब बीजेपी नेता हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं. यह दुखदाई है.’

उन्होंने लिखा, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से अरविंद केजरीवाल और AAP पर आंच आए. मैं समता मूलक संवैधानिक मूल्यों का पालन करूंगा. मनुवादी लोग, मेरे और मेरे परिवार को जान-माल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं. मैं इन सबसे डरूंगा नहीं. अगर मुझे कुर्बानी देनी पड़े तो भी लड़ाई नहीं रुकने दूंगा.’

राजेंद्र गौतम ने कहा, ‘बाबा साहेब की 22 प्रतिज्ञाओं को बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने डॉ. बाला साहेब अंबेडकर, राइटिंग एंड स्पीच, वॉल्यूम-17 में भी छपवाया था. ये प्रतिज्ञाएं हजारों जगहों पर करोड़ों लोगों द्वारा दोहराई जाती हैं. बाबा साहेब और उनके द्वारा दिलाई गई इन 22 प्रतिज्ञाओं से बीजेपी को आपत्ति है, जिसका इस्तेमाल करके बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है. इससे आहत होकर मैं मंत्री पद से त्यागपत्र दे रहा हूं.’

Previous post

RAIPUR : ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे स्टेशन से निगरानी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Next post

Horoscope Today 10 October 2022: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Post Comment