-देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति को अपनाने के साथ सनातन की धर्म की राह पर चलना चाहिए: महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन
उदयपुर। यूनाइटेड नेशन से संबंद्ध और नेपाल सरकार से रजिस्टर्ड गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल तथा गांधी सरदार नई दिल्ली द्वारा राजस्थान की झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध उदयपुर शहर में आयोजित एक भव्य समारोह में भीलवाड़ा की श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर को डॉक्टर मानद की उपाधि प्रदान की गई। गांधी सरदार फाउंडेशन नई दिल्ली की डाॅयरेक्टर डॉ. हरीश पायला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर में आयोजित भव्य समारोह में सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलपति सुनीता मिश्रा, जनार्दन राय राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति सारंग देवत, मत्स्य कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नीरज कुमार, हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक कुलपति मत्स्यकी विश्वविद्यालय और डी बी के शर्मा तथा पूर्व डीन मत्स्यकी विश्वविद्यालय एवं लोकपाल एमएलएसयू तथा सुमित अंकुर सिंह मेंबर मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट भारत सरकार द्वारा भीलवाड़ा में शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर को शिक्षा बालिका शिक्षा राजस्थान की कला और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। डॉ. हरीश प्याला ने बताया कि इस समारोह में ठाकुर के अलावा विभिन्न क्षेत्र में योगिता और विशेषता रखने वाले 6 अन्य व्यक्तियों को भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई तथा अन्य उपाधियां दी गई। उन्होंने बताया कि इन सभी का चयन पांच सदस्य ज्यूरी द्वारा समीक्षा और जांच के पश्चात किया गया। इसी कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ द्वारा भी अलग-अलग क्षेत्र में विभिन्न उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को महाराणा शिरोमणी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने युवाओं को सनातन धर्म की राह पर चलने की सलाह देते हुए कहा कि देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति को अपनाने के साथ सनातन की धर्म की राह पर चलना चाहिए। महाराज जी जनजागृति को लेकर हमेशा प्रयासरत रहते हैं। स्वामी जी देश व विदेश में सनातन धर्म की अलख जगाते रहते है।
कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक पाराशर ने सभी आगुन्तको और अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।