Horoscope Today : शरद पूर्णिमा पर मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल…
Horoscope Today 9 October 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: शरद पूर्णिमा का पर्व है आज. पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास का समापन हो रहा है. इस दिन पूर्णिमा की तिथि है, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता है. मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि समेत सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खर्चा भरा रहेगा. आप अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना भी आज आपके लिए नुकसानदायक रहेगा, लेकिन विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या को अपने पिताजी के सामने रख सकते हैं. आज प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के ऊपर कुर्बान रहेंगे, जिसके कारण उन्हें सही व गलत कुछ समझ में नहीं आएगा.
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के जातक अपने कैरियर में आ रही समस्याओं का समाधान पाकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन उनको आज कोई धन संबंधित सूचना सुनने को मिल सकती है. आपको आय के कुछ अन्य स्त्रोत भी प्राप्त होगे, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप अपने बढ़ते हुए खर्च भी आसानी से कर पाएंगे. आप आज अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं.
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के लिए दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां आ सकती है, क्योंकि आपकी कोई रुके हुए योजना फिर से शुरू होगी, जिसमें आपको अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, लेकिन परिवार के सदस्य आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे. जीवनसाथी को आज आप लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं.
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र में आज आप अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और अपनी मीठी वाणी से अधिकारियों को भी अपनी और आकर्षित कर सकते हैं, जिससे आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्या लेकर आएगा. आज आप यदि किसी आस पड़ोस में चल रहे वाद-विवाद में बोले, तो वह आपकी समस्या बढ़ा सकते हैं और आज आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगी, लेकिन आपको आज किसी भी निवेश संबंधी योजना का जिक्र अपने परिजनों व मित्रो से करने से बचना होगा.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जो जातक वैवाहिक जीवन जी रहे हैं, उनका दिन सुखमय रहेगा, क्योंकि उन्हें अपने साथी से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी को आज अपने गुरुजनों से कुछ नया सीखने को मिलेगा. आपके किसी नयी संपत्ति की खरीदारी करने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.
तुला (libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यापारिक मामलों में परेशानी लेकर आएगा. आपको व्यापार में किसी डील को फाइनल करने में समस्या सकती है, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना होगी. आज आपको सिर दर्द, बदन दर्द, थकान आदि जैसी समस्या रहेगी, जिसके कारण आप किसी काम पर फोकस नहीं कर पाएंगे और आपके कुछ काम लटक सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों को आज कोई धन संबंधित सूचना सुनने को मिल सकती है. आपका आज कोई महत्वपूर्ण काम जो लंबे समय से लटका हुआ था, वह आज पूरा हो सकता है. विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो उन्हें पूरी मेहनत करनी होगी वह इधर-उधर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि अपनी परीक्षा की तैयारियों में लगें.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा. आज आप किसी अहंकार की भावना से ग्रसित होकर यदि किसी से अपशब्द कहेंगे, तो बाद में इसके लिए आपको पछतावा होगा. आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, तभी वह समय से पूरे हो पाएंगे. आज आपको नौकर चक्रों का भी पूरा सुख मिलता दिख रहा है.
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहेगा. आज आप माता माताजी की सेहत में आ रही गिरावट के कारण भाग दौड़ में लगे रहेंगे. आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होने से आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप आज अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और जिसके बाद वरिष्ठ सदस्य भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे.
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातको के लिए दिन धन संबंधित कोई समस्या लेकर आ सकता है. आपको आज अपने किसी विरोधी के कारण कुछ समस्या रहेगी, क्योंकि वह कार्य क्षेत्र में आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिसके बाद आपके अधिकारी आपसे नाराज रहेंगे. आज किसी काम को लेकर आप पूरे जोश में रहेंगे और उसे पूरा अवश्य करेंगे.
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. आपके परिवार में किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आज विदेश घूमने की इच्छा रख रहे जातकों की इच्छा पूरी होती दिख रही है. आप कुछ रचनात्मक कार्य में भी भाग ले सकते हैं. आपको आज अपने किसी मित्र की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें.
Post Comment