×

छत्तीसगढ़ लौटेंगे आईएएस सुबोध सिंह, राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने किया रिलीव

छत्तीसगढ़ लौटेंगे आईएएस सुबोध सिंह, राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने किया रिलीव

  रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के 1997 बैच के आईएएस सुबोध कुमार की छत्तीसगढ़ वापसी हो रही है, केंद्र सरकार ने उनकी छत्तीसगढ़ वापसी की रजामंदी दे दी है। इस संबंध में डीओपीटी की तरफ से रिलिविंग आर्डर जारी कर दिया है। राज्य सरकार के अनुरोध पर कैबिनेट कमेटी ने ये फैसला लिया है।

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने उन्हें इस्पात मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी थी। बता दें कि साल करीब चार साल से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। IAS Subodh Singh रमन कार्यकाल में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके थे। साल 2019 में वो प्रतिनियुक्ति पर गये थे। माना जा रहा है कि जल्द ही वो छत्तीसगढ़ में ज्वाइन कर लेंगे।

You May Have Missed