×

IED Blast in Chhattisgarh: नक्सलियों की कायराना करतूत… बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

IED Blast in Chhattisgarh: नक्सलियों की कायराना करतूत… बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट महादेव घाट इलाके में उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम सुबह इलाके में निगरानी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान सीआरपीएफ जवान का कदम अनजाने में प्रेशर आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी नारायणपुर जिले में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। 6 जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक चालक की मौत हो गई थी।

Previous post

CG BREAKING : IAS सुबोध कुमार सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, CSPTCL का मिला अतिरिक्त प्रभार

Next post

मुंगेली स्टील फैक्ट्री हादसे में मजदूरों की मौत का मामला: मृतकों के परिजनों ने किया हंगामा,शवों का पीएम करवाने से किया इंकार, 50 लाख मुआवजे की मांग की

You May Have Missed